- 7 जुलाई से 16 जुलाई तक कुपोषण दूर करने मनाया जाएगा वजन त्यौहार
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
राजनांदगांव के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में कुपोषित बच्चों और एनीमिक माताओं को शत-प्रतिशत कुपोषण मुक्त करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 7 जुलाई से 16 जुलाई तक वजन त्यौहार आयोजन के संबंध में हुई बैठक में कलेक्टर ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि वजन त्यौहार का आयोजन एक अभियान के रूप में चलाया जाना चाहिए। कुपोषित बच्चों और एनीमिक माताओं का चिन्हांकन कर शत-प्रतिशत कुपोषण मुक्त करने का लक्ष्य पूरा किया जाना चाहिए। कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर पर्याप्त पोषण और परिवार के सदस्यों को जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि पौष्टिक खाना, दवाईयां और व्यवहार में परिवर्तन से ही कुपोषण को दूर किया जा सकता है। वजन त्यौहार को एक त्यौहार के रूप में मनाया जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों की सजावट करें। मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घरों में संपर्क कर इसके लिए लोगों को प्रेरित करें। बच्चों को दिन में 4-5 बार थोड़ा-थोड़ा खिलाएं। आसपास साफ-सफाई रखें और खाने से पहले हाथ धोने जैसी आदतों से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
कलेक्टर ने कहा कि इसके प्रचार-प्रसार के लिए वॉल राईटिंग, सोशल मीडिया, व्हाट्सअप ग्रुप, फेसबुक के माध्यम से जानकारी साझा करें। रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता बेहतर होना चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्र में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर बच्चों को खिलाएं।