द सीजी न्यूज डॉट कॉंम
लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने 3 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस का आयोजन पिनेकल हेल्थ केयर क्लब स्ट्रीट-1 मॉडल टाउन में किया और लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की। इस मौके पर चार्टर प्रेसिडेंट विभा भूटानी और प्रेसिडेंट रेबेका बेदी, पूर्व प्रेसिडेंट डॉ वैशाली भगत ने लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले खतरे से आगाह करते हुए कहा कि जितना संभव हो सके, लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को दूषित करने में प्लास्टिक सबसे अहम भूमिका निभा रहा है। इसका सीधा असर हमारे वायुमंडल के साथ ही हमारे स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। प्लास्टिक एक ऐसा मटेरियल है जो धरती में दबाने के बावजूद भी नहीं गलता और इसे खाने से पशुओं की सेहत पर बहुत विपरीत प्रभाव पड़ता है। पशुओं की मौत हो जाती है।
उन्होंने कहा कि लोग जितने वजन का मोबाइल लेकर चलते हैं, उससे भी कम वजन का कपड़े का थैला या पेपर बैग लेकर चलने पर पर्यावरण को बचाने की दिशा में एक सार्थक पहल होगी। प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर आज हमारे पास कागज, कपड़ा और जूट सहित कई विकल्प हैं। इस दौरान लायंस क्लब भिलाई पिनेकल द्वारा उपस्थित लोगों को पेपर और कपड़े के थैले वितरित किए गए।