द सीजी न्यूज डॉट कॉम
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई के विरोध में 6 जुलाई को जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्य तेल, दाल व अन्य घरेलू सामान सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ दुर्ग विधायक व कैबिनेट मंत्री अरुण वोरा व जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव की विशेष उपस्थिति मे प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता नासिर खोखर ने कहा कि 6 जुलाई को सुबह 11 बजे से शहर के पांच पेट्रोल पंपों पर थाली पीटकर व हस्ताक्षर अभियान चलाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस, खाद्य तेल,आवश्यक वस्तुओं के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है। इससे आम जनता का जीवन दूभर हो चुका है। कल के आंदोलन में सभी ब्लॉक में वरिष्ठ कांग्रेस जन, पदाधिकारी गण, पार्षद और पूर्व पार्षद, एल्डरमैन, सेक्टर प्रभारी, वार्ड प्रभारी, बूथ प्रभारी व समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
प्रदर्शन के लिए कांग्रेस प्रभारी नियुक्त
पटेल चौक पेट्रोल पंप पर मध्य ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अल्ताफ अहमद के नेतृत्व में जिला कांग्रेस प्रभारी फतेह सिंह भाटिया व सत्यनारायण सेंगर के साथ ब्लॉक के समस्त कांग्रेस जन प्रदर्शन करेंगे।
महाराजा चौक पेट्रोल पंप पर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व मे जिला कांग्रेस प्रभारी हेमंत तिवारी, शकून ढीमर के साथ ब्लॉक के समस्त कांग्रेस जन प्रदर्शन करेंगे।
शहीद चौक पेट्रोल पंप पर पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली के नेतृत्व में जिला कांग्रेस प्रभारी गिरधर शर्मा व अनूप वर्मा के साथ ब्लॉक के समस्त कांग्रेस जन प्रदर्शन करेंगे।
शांति नगर पेट्रोल पंप पर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महीप सिंह भुवाल के नेतृत्व में जिला कांग्रेस प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, आनंद ताम्रकार के साथ ब्लॉक के समस्त कांग्रेश जन प्रदर्शन करेंगे।
पुलगांव पेट्रोल पंप पर पश्चिम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार साहू के नेतृत्व में जिला कांग्रेस प्रभारी ज्ञानू बांगड़े व अलख नवरंग के साथ ब्लॉक के समस्त कांग्रेस जन प्रदर्शन करेंगे।