द सीजी न्यूज डॉट कॉम
राज्य शासन द्वारा लोकहित और छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया गया है कि दुर्ग जिले के कचांदुर में स्थित चन्दूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को शिक्षण शुल्क व अन्य शुल्क के लंबित होने पर विश्वविद्यालयीन परीक्षा में शामिल होने से वंचित नहीं किया जाएगा। शासन द्वारा यह निर्णय मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन के आधार पर लिया गया है।
शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव को इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि परीक्षा का प्रवेश पत्र आयुष विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाए। परीक्षा केन्द्र किसी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को बनाया जाए।