Breaking News

महापौर ने लोगों से नागरिक सुविधाओं का फीडबैक लिया : लोगों से गीला-सूखा कचरा अलग-अलग देने की अपील की

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्गं नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज वार्ड 20 और 21 का सधन भ्रमण करते हुए वार्ड के नागरिकों से सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। पार्षद अरुण सिंह और अमित देवांगन के साथ दोनों वार्डों की सफाई और मूलभूत सुविधाओ का जायजा लेने आदित्य नगर और सिंधिया नगर एरिया में पैदल भ्रमण किया। महापौर ने लोगों से शिकायत मिलने पर अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये।

वार्ड 20 आदित्य नगर में पार्षद समेत स्थानीय नागरिकों ने सीवरेज लाइन की समस्या के बारे में बताया। नया पारा नवीन स्कूल के पीछे कई जगहों पर नालियां जाम होने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को गेंग लगाकर  साफ़ सफाई कराने के निर्देश दिए। बारिश के कारण सड़क में पानी जाम होने पर लोगों को परेशानी न होने देने पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

महापौर ने आदित्य नगर साई गुरु कृपा किराना स्टोर्स के सामने गार्डन का संधारण करके बैटमिंटन कोर्ट बनाने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां की पाइप लाइन के कारण पुलिया और सड़क डेमेज हो रही है। महापौर ने अमृत मिशन के अधिकारी को मरम्मत कराने के निर्देश दिये।

महापौर ने वार्ड 21 सिंधिया नगर,तितुरडीह और विराट नगर का साइकिल से भ्रमण किया। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए। छोटे-छोटे कार्यो के लिए लेटलतीफी न करें। इस दौरान एमआईसी सदस्य  जयश्री जोशी, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, हरीश साहू, सहायक अभियंता वीपी मिश्रा, उपअभियंता अर्पणा मिश्रा, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, मनीष यादव, राजेन्द्र सराठे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पाली, महीप पाल भुवाल, विनीश साहू, नंदू ध्रुव, राहुल अग्रवाल, सन्नी साहू, अमोल जैन, मासूब अली सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *