द सीजी न्यूज डॉट कॉम
राजनांदगांव में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने और पुनरीक्षण कार्य के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिये जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। सभी अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करते समय नियमों को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक कार्य करें।
संयुक्त कलेक्टर व उप निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि निर्वाचक नामावली तैयार करते समय कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकारी स्थल पर उपस्थित होकर निरीक्षण जरूर करें। मास्टर ट्रेनर्स और प्राचार्य कैलाश शर्मा व दीपक शर्मा द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने और पुनरीक्षण कार्य के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली तैयारी करने की कार्रवाई दो चरणों में की जाएगी।
प्रथम चरण में प्रारंभिक फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के साथ ही मुद्रण किया जाएगा। दूसरे चरण में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर इसके संबंध में दावा-आपत्तियां प्राप्त करने के बाद अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा। प्रशिक्षण में सभी जनपद पंचायत के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी, सहायक प्रोग्रामर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।