द सीजी न्यूज डॉट कॉम
सुराना कॉलेज वार्ड 404 में पार्षद नजहत परवीन की पहल पर शिव शक्ति हनुमान राधा-कृष्ण नवग्रह मंदिर कसारीडीह के पास बने वाचनालय भवन का लोकार्पण दुर्ग के विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने किया। वाचनालय भवन की सौगात मिलने पर महिलाओं ने विधायक अरुण वोरा के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मंदिर समिति के सदस्यों ने विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल, वार्ड पार्षद नजहत परवीन, पूर्व पार्षद अलताफ अहमद का शाल-श्रीफल से सम्मान किया।
लोकार्पण समारोह में मंदिर समिति की अध्यक्ष रंजना गुप्ता, राज्यश्री गुप्ता, सविता भटनागर, शकुंतला चंद्राकर, शिवाकांत तिवारी, हेमंत तिवारी, देवेश मिश्रा, अजय मिश्रा, सुशील गुप्ता,आनंद श्रीवास्तव, कमलेश नागरची, सरस्वती गुप्ता, भुवनेश्वरी गंजीर, बिंदु भूवाल, पुष्पा बाथो, बिंदु राजपूत, उर्वशी दिल्लीवार, सरिता मिश्रा, नीलू सिंह, शारदा साहू, अनीता शुक्ला, पुष्पा गहरवार, विशाखा कुर्रे, विभा भंडारकर, शबाना रानी, संगीता अग्रवाल, रत्ना नारमदेव, अनिल अग्रवाल, श्रद्धा मिश्रा, अवंतिका गुप्ता, विभूति गुप्ता, आशा साहू, अनीता गुप्ता, घनश्याम सारस्वत, कामिनी श्रीवास्तव, मोहम्मद उस्मानी, शेखर साहू, शोमू मुखर्जी उपस्थित थे।