द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भिलाई स्टील प्लांट के रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग (आरईडी) द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को सुबह बोरिया गेट के फ्लाईओवर, रेलवे क्रासिंग के पास पोस्टर्स, प्लेकार्ड लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बीएसपी के ईडी वर्क्स अंजनी कुमार ने भी अभियान में अपनी भागीदारी निभाई और कर्मियों-अफसरों का हौसला बढ़ाया। इस आयोजन में कर्मियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। जागरुकता मुहिम को सफल बनाने में मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी) जीपी सिंह और विभागीय सुरक्षा अधिकारी भरत गोयल की मुख्य भूमिका रही।
इस दौरान जनरल शिफ्ट में हेलमेट, मास्क और सीट बेल्ट न लगाने वाले कर्मियों को रोक कर समझाइश दी गई। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा, अरविंद चंद गोयल, अशोक कुमार गुप्ता, आर गोपाल कृष्णन, उप महाप्रबंधक संदीप श्रीवास्तव, सतीश कुमार अग्रवाल सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र शर्मा, इन्द्रदीप चटर्जी, मोहम्मद साबिर, फिलोमीना एक्का, अनिल पाधी, रावेश गुप्ता और अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।