Breaking News

प्रदेश में सबसे ज्यादा फसल बीमा राजनांदगांव में : कुल 2 लाख 24 हजार 996 किसानों ने कराया बीमा

  • कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में पहली बार लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सेवाएं देकर किसानों का फसल बीमा कराया गया

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

राजनांदगांव जिले में अब तक 2 लाख 24 हजार 996 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराया है जो प्रदेश में सर्वाधिक है। जिले में 2 लाख 85 हजार 640 हेक्टेयर रकबा में कुल 1159 करोड़ 13 लाख रुपए का बीमा किसानों ने कराया है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग द्वारा समन्वय के साथ कार्य किया गया और किसानों को इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पहली बार लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सेवाएं देते हुए किसानों का फसल बीमा कराया गया।

राज्य शासन द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसान के लिए खरीफ फसलों के बीमा के लिए समयावधि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने के लिये ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम चलाया गया। फसल बीमा वैन के माध्यम से भी गांवों में जाकर किसानों को प्रेरित किया गया, जिसके कारण इस वर्ष किसानों ने बीते वर्ष की तुलना में अधिक फसल बीमा कराया है।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *