द सीजी न्यूज डॉट कॉम
पिछले एक सप्ताह में निगम के विभिन्न क्षेत्रों में 76 लोगों से मास्क न पहनने के कारण 9530 रुपए अर्थदंड वसूला गया निगम प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि चेहरे पर मास्क लगाकर ही घरों से निकले और अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये घर के बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी है। हाथों को समय-समय पर धोते रहना जरूरी है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर दूरी बनाना आवश्यक है।
विशेष दस्ते के नोडल अधिकारी निगम के उपायुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु निगम के जोन कार्यालयों की टीम निगम क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर कार्यवाही कर रही हैं। ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। बाजार क्षेत्र में व्यापारियों को बिना मास्क के लेन देन नहीं करने की समझाईश के बावजूद ऐसा करते हुए पाए जाने पर उनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा कि मास्क पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घर से बाहर निकलने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कलेक्टर व भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
निगम के सभी जोन के स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क या अन्य तरीके से मुंह को कवर किए बिना निकलने वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड की कार्यवाही की। निगम की टीम ने लोगों की ज्यादा आवाजाही वाले स्थान, दुकानों और सार्वजनिक स्थलों सहित प्रमुख चौक चौराहों का निरीक्षण किया। नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही की गई।