Breaking News

मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण छत्तीसगढ़वासियों के हित में बड़ा फैसला : रमनसिंह और भाजपाइयो के पेट में दर्द क्यों ?

  • आरोप लगाने के पूर्व खुद के गिरेबान में झांके भाजपाई : जयंत देशमुख

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव और मंत्री गुरु रुद्र कुमार के प्रतिनिधि जयंत देशमुख ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण का फैसला छत्तीसगढ़वासियों के हित में किया गया बड़ा फैसला है। जब-जब छत्तीसगढ़वासियों के हित में कोई बड़ा कार्य होता है, तब-तब रमन सिंह और भाजपाइयो के पेट मे दर्द क्यों होने लगता है?

दुर्ग जिले के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में स्थित चंदूलाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कचांदुर के अधिग्रहण पर भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित कई केंद्रीय नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है कि वे अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कॉलेज का अधिग्रहण कर रहे हैं।

जयंत ने कहा कि लगातार गर्त में जा रहे भाजपाई प्रदेश की राजनीति में आने के बाद से हाशिये पर आकर अब अनाप शनाप बयान जारी कर रहे हैं। अनर्गल आरोप लगा कर आम जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी कोशिशें कभी सफल नहीं होगी। कई साल से संचालित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज बीते कुछ वर्षों से आर्थिक अस्थिरता से जूझ रहा है। छात्रों का भविष्य संकट में होने के कारण छात्रों और उनके पालकों की मांग पर जनहित में क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहिवारा विधायक व कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने जनहित का ध्यान रखते हुए क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर जनहित में बड़ा कदम उठाया।
जयंत ने कहा कि कोरोना काल मे उक्त संस्थान को कोविड केअर सेंटर बनाया गया था, जहां हज़ारों लोगो का मुफ्त में इलाज संभव हो सका। कॉलेज के सरकारी होने पर क्षेत्रीय जनता को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। शायद इसी कारण भाजपा नेताओं के पेट मे दर्द हो रहा है।
आरोप लगाने के पूर्व खुद के गिरेबान में झांके भाजपाई

जयंत ने कहा कि आरोप लगाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को अपने दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता जो डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ के गोलमाल और फ़र्ज़ी भर्तियों का आरोपी है और जमानत पर बाहर है। रमन सिंह उस पर चर्चा क्यों नहीं करते ? उनके बेटे अभिषेक सिंह का नाम पनामा पेपर में लीक हुआ, बेटी अश्मिता सिंह राज्य सरकार के कोटे से डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य बनी।
उनके समधी जे.बी.गुप्ता जो आयुष विश्व विद्यालय कुलपति बनाये गए, अक्सर देर से परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए विवादित विश्वविद्यालय रहा है। रमन सिंह पर
समधी का भाई एस.आर.गुप्ता, साले संजय सिंह, बहनोई सिद्धार्थ सिंह, ममेरे भाई सचिन बघेल, भांजे विक्रांत सिंह को अप्रत्याशित लाभ पहुंचाने के आरोप लग चुके हैं व प्रदेश की जनता अब सब समझ चुकी है,

जयंत ने तंज कसते हुए कहा कि रमन सिंह अपने परिवार को लाभ पहूँचाने के विषय में तो बाकायदा एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा सकता है। बेहतर होगा कि रमन सिंह प्रदेश के विकास व जन हित के मामलों में बाधक न बनकर सहयोग करें। आरोप लगाने के पहले खुद के गिरेबान में एक बार जरूर रमन सिंह समेत सभी भाजपा नेताओं को झांकना चाहिए।

जयंत ने कहा कि दुर्ग जिले में ग्रामीण अंचल व अहिवारा विधानसभा में मेडिकल कॉलेज की सौगात देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, व कैबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विधायक गुरु रुद्र कुमार जी को प्रदेश व क्षेत्र की जनता जनहित के निर्णय के लिए बहुत बहुत आभार मानती है। यह निर्णय जनता के व्यापक हितों से जुड़ा है।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *