
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
टीएल की बैठक में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच पिछले कुछ दिनों से कोविड के पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखने मिला है। इसे बेहद गंभीरतापूर्वक ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में नियमित रूप से कोविड मरीजों की संख्या आ रही है। उन सभी इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकाल के पालन की सख्त मानिटरिंग करें। सभी विभागों के अधिकारियों को अभी से गंभीरता पूर्वक सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करना होगा।
निर्माण कार्यों सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों में स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण एजेंसियों और संबंधित विभाग को अविलंब सभी स्वीकृत निर्माण कार्यों को पूर्ण करने कहा है। जिन कार्यों के लिए स्वीकृति दी गई है, लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली है, उन सभी कार्यों का प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।
उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में निर्मित कम्पोस्ट खाद की बिक्री की निरंतर मानिटरिंग करने कहा। इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालन, स्कूल में पदस्थ शिक्षक, शाला में संसाधन, अधोसंरचना के कार्य सहित विद्यार्थियों की अध्यापन के लिए बनाए गए प्रोटोकाॅल की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को खारून नदी के किनारे गांव में आने वाले समय में प्रस्तावित मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के लिए निर्धारित प्रक्रिया के साथ कार्य करने कहा है।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal