Breaking News

मुख्यमंत्री निवास में 8 अगस्त को मनाया जाएगा ‘हरेली’ पर्व

 

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में 8 अगस्त को सुबह 11 बजे इस साल भी परंपरा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार ‘हरेली’ का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजन के लिए मुख्यमंत्री निवास को ग्रामीण परिवेश में सजाया गया है। कार्यक्रम में पारंपरिक कृषि उपकरणों और गाय-बैलों का पूजन किया जाएगा। पारंपरिक नृत्य, गड़वा बाजा के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों भौंरा चालन, गिल्ली डंडा और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। आज हरेली की पूर्व संध्या पर जारी शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हरेली तिहार पर हम अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों और गोधन की पूजा कर धरती माता का भरण पोषण के लिए आभार व्यक्त करते हैं। यह छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है।
बघेल ने कहा कि गांव-गांव में हरेली का पर्व बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जाता है। नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी तरह के औजारों की साफ-सफाई और पूजा की जाती है। पारंपरिक तरीके से लोग गेड़ी चढ़कर हरेली की खुशियां मनाते हैं। प्राचीन मान्यता अनुसार सुरक्षा के लिए घरों के बाहर नीम की पत्तियां लगाई जाती हैं। छत्तीसगढ़ की इस गौरवशाली संस्कृति और परम्परा को सहेजने के लिए राज्य सरकार ने हरेली त्यौहार के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार ने पिछले साल हरेली के त्यौहार पर प्रदेशवासियों के लिए देश की अपनी तरह की पहली अनूठी योजना ‘गोधन न्याय योजना’ का शुभारंभ किया है। योजना के तहत सरकार ने किसानों और पशुपालकों से दो रुपए किलो की दर से गोबर खरीदी कर ग्रामीणों के लिए आय का एक नया जरिया तैयार किया है। खरीदे गए गोबर से गौठानों में महिला समूह वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रहे हैं, जिसका उपयोग खेतों और बाड़ियों की उर्वरता बढ़ाने में किया जा रहा है। इस योजना नेे न केवल किसानों, पशुपालकों, महिलाओं की आय बढ़ाई बल्कि इससे जैविक खेती को बढ़ावा मिल रहा है। इससे पशुधन के संरक्षण, संवर्धन और तरक्की की राह भी खुली है।
बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नरवा, गरूवा, घुरुवा, बारी योजना, गोधन न्याय योजना, और रोका-छेका अभियान लागू कर पारंपरिक संसाधनों को पुनर्जीवित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है। गौठानों को ग्रामीण आजीविका केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पुराने तरीकों और परंपराओं को आधुनिक जरूरतों और वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार उपयोगी बनाकर नई पीढ़ी से जोड़ने की पहल की है। इससे राज्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य का सपना मूर्त रूप ले रहा है। प्रदेशवासी अपने पारंपरिक मूल्यों को सहेजते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने में सहभागी होंगे।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *