द सीजी न्यूज डॉट कॉम
शहर के व्यस्ततम चण्डी मंदिर चौक और पटरीपार में आदित्य नगर में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय के पास प्रकाश व्यवस्था के लिये विधायक अरुण वोरा ने हाई मास्ट लाइट लगाने के कार्य का भूमिपूजन किया। इस कार्य में कुल 17 लाख रुपए खर्च होंगे। वोरा ने निगम अफसरों को निर्धारित समय सीमा के भीतर हाईमास्ट लगाने का काम पूरा करने के निर्देश दिये हैं। इससे पहले वोरा ने धमधा नाका रोड, ठगड़ा बांध, तकिया पारा, नया व पुराना बस स्टैण्ड के अलावा अग्रसेन चौक व महाराजा चौक में प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनाने विधायक निधि से लाखों रुपए मंजूर किये और इन सभी स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की गई।
इस दौरान वोरा ने कोरोना काल के दौरान बंद किये गए मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय को दोबारा शुरू करने के निर्देश दिये। जवाहर नगर में 3 साल से बन रहे उद्यान और इंदिरा मार्केट में यूनिशेड निर्माण की गति धीमी होने पर वोरा ने नाराजगी जताई। भूमिपूजन के अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहू, महीप सिंह भुवाल, निगम के एमआईसी मेंबर भोला महोबिया, शंकर सिंह ठाकुर, अनुप चंदानिया, नरेन्द्र बंजारे, निर्मला साहू, अमित देवांगन, कांशीराम रात्रे, एल्डरमेन राजेश शर्मा, अजय गुप्ता, राजकुमार वर्मा, दुष्यंत देवांगन, राकेश साहू, बृजमोहन तिवारी, शलभ साहू, राकेश यादव, निगम अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, एआर राहंगडाले, दुर्गेश गुप्ता, राहुल अग्रवाल उपस्थित थे।