द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग / युवा कांग्रेस के 61 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पद्मनाभपुर में शहर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने झंडा वंदन किया। संगठन की नीतियों पर कार्य करने की शपथ ली गई। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी और प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव संदीप वोरा के निर्देश पर युवाओं ने स्थापना दिवस मनाते हुए कांग्रेस की रीति-नीति पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।
युवा कांग्रेस के महासचिव संदीप वोरा ने सभी युवा कांग्रेसियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा ने झंडा वंदन किया जबकि प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया प्रभारी अनूप वर्मा ने युवाओं को शपथ दिलाई। इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय मिश्रा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पाली, मासूब अली, देवेश मिश्रा,मनदीप सिंह भाटिया, गौरव उमरे, मोहित वालदे, विद्या यादव, आमिर हमजा, सौरभ ताम्रकार, शुभम, आदिल चौहान, छाया चौधरी, मीणा पाल, चिराग शर्मा, तनीश पाटनी, अमन दुबे, उत्कर्ष उज्जवल, शशांक सिंह बैस, मनीष सोनवानी, नीलेश, स्वतंत्र ताम्रकार सहित अन्य युवा कांग्रेस नेता मौजूद थे।