द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग शहर के मीनाक्षी नगर में लेमन गार्डन विकसित किया जा रहा है। आज विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मीनाक्षी नगर, पोटिया रोड पर नींबू के पौधे रोपकर गार्डन विकसित करने की शुरूआत की।
महापौर ने कहा कि नीबू के पौधे में प्रचुर मात्रा में विटामिन पाया जाता है, जिसका उपयोग अधिक से अधिक हो, इसे ध्यान में रखकर नीबू का पौधा रोपा गया है। महापौर ने आम नागरिको से ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की अपील की है। आज लेमन गार्डन में पौधरोपण के दौरान छ.ग.राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य आर.एन.वर्मा, अलताफ़ अहमद, पार्षद राजकुमार नारायणी, प्रेमलता साहू, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, अजय गुप्ता, अंशुल पांडे, हरीश साहू, पोषण साहू, अनीस रज़ा, विकास यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।