Breaking News

ढाई साल में कांग्रेस सरकार ने जनहितैषी फैसले किये : योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने सक्रिय रहें कांग्रेस पदाधिकारी

  • रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस की बैठक में बूथ कमेटियों का गठन समय पर पूरा करने सहित संगठन को मजबूत बनाने दिये निर्देश

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

राजधानी स्थित राजीव भवन में मंगलवार को रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक में बूथ कमेटियों के गठन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों की समीक्षा हुई। बैठक में हर माह अनिवार्य रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक करने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव पूर्व किये गए 36 वादों में से 25 वादे राज्य की कांग्रेस सरकार ने पूरे कर दिये हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर दिलाने के लिये कांग्रेस पदाधिकारी विशेष ध्यान दें।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि गौठान योजना छत्तीसगढ़वासियों के लिये खासकर किसानों के लिये एक बहुआयामी योजना है। यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार, ग्राम पंचायत, गौठान समिति की योजना है। लेकिन इस योजना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता की सहभागिता जरूरी है। प्रमोद दुबे ने बूथ कमेटी का गठन जल्द से जल्द शुरू करने और प्रत्येक बूथ में अनिवार्य रूप से रजिस्टर बनाने के निर्देश दिये।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा दिये गए सभी कार्यों को तत्परता व समर्पण भाव से करने के लिये जिला पदाधिकारियों, ब्लाक अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए आगामी सभी कार्य जोश और ईमानदारी से करने कहा। आलोक चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा दिये गए बूथ कमेटी गठन को समय पर पूरा करने ब्लाक अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथों में जाकर बूथ कमेटियों का गठन करें।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऊधोराम वर्मा ने स्वागत भाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी, धरसा विकास योजना सहित सभी योजनाएं सीधे आम जनता से जुड़ी योजनाएं हैं। बैठक को पंकज शर्मा, राजेंद्र पप्पू बंजारे, नंदलाल देवांगन, कोमल साहू, भारती देवांगन, विद्याभूषण सोनवानी, बलदाऊ साहू, अरुण शुक्ला ने भी संबोधित किया। संचालन चंद्रहास साहू ने किया। बैठक में विद्याभूषण शुक्ला, डोमेश्वरी वर्मा, उत्तरा कमल भारती, दुर्गेश वर्मा, सौरभ मिश्रा, खिलेश्वरी देवांगन, लेमिच्छा गुरू, महेश अग्रवाल, श्रवण चंद्राकर, चंद्रशेखर चंद्राकर  सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *