Breaking News

मुख्यमंत्री से मिले रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस के पदाधिकारी : कल्याणकारी योजनाओं के लिये आभार व्यक्त किया

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

मंगलवार को रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा कांग्रेस  पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की। जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों और महिलाओं सहित सभी वर्ग के हितों के लिये बनाई गई राज्य सरकार की योजनाओं के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।

रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, जिला पंचायत के सदस्य, धरसीवा जनपद पंचायत की अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती आरंग, खिलेश देवांगन, नगर पालिका के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, लेमिच्छा गुरू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विशेष रूप से धरसा विकास योजना, ग्रामीण भूमिहीन खेतिहर मजदूर, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सिंचाई सुविधा को बढ़ाने नदी किनारे विद्युतीकरण सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुलाकात के दौरान नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, पंकज शर्मा, प्रमोद दुबे, उधोराम वर्मा, राजेंद्र पप्पू बंजारे भी मौजूद थे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए कहा कि वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग वे स्वयं कर रहे हैं। किसानों द्वारा भी वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग किया जा रहा है। इससे खेतों की उर्वरता बढ़ रही है और फसल की गुणवत्ता भी बढ़ रही है।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *