द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग शहर में बॉटनिकल गार्डन विकसित किया जाएगा। महापौर धीरज बाकलीवाल ने नगर निगम के उद्यानिकी विभाग के अफसरों को इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि उचित स्थल का चयन करें। इसके बाद बॉटनिकल गॉर्डन का निर्माण किया जाए। यहां ज्यादा से ज्यादा औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। ज्यादा संख्या में औषधीय पौधे लगाने के साथ ही लोगों को इन पौधों से होने वाले फायदों की जानकारी भी बॉटनिकल गार्डन में उपलब्ध कराई जाएगी।
महापौर ने बताया कि बॉटनिकल गार्डन के लिये पटरीपार या बोरसी सहित उचित स्थल का चयन किया जाएगा। इसके बाद बॉटनिकल गार्डन विकसित किया जाएगा। औषधीय पौधों के रोपण के साथ ही वनस्पति, फूल आदि के पौधे लगाए जाएंगे। इससे वनस्पति विज्ञान के अध्ययन में भी मदद मिलेगी। तुलसी, एलोवेरा, हल्दी सहित रंग-बिरंगे फूलों के पौधों का रोपण किया जाएगा।