- नई एजेंसी ने उच्च गुणवत्ता का पेयजल प्रदाय करने का किया दावा
- निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने फिल्टर प्लांट पहुंचकर पानी शुद्धिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली, शुद्ध पेयजल के लिए तत्काल काम करने पर दिया जोर
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भिलाई नगर/ बीएसपी ने पानी शुद्धिकरण के लिए आयन एक्सचेंज एजेंसी को काम सौंपा है। एजेंसी ने इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है। यह एजेंसी जल शुद्धिकरण प्रक्रिया को उन्नत तकनीक से करेगी। केमिकल को एजिटेटर के माध्यम से दिया जाएगा। केमिकल के लगातार सुनिश्चित फ्लो के लिए पंप और मोटर का सेटअप लग चुका है। पैरामीटर की लगातार मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने बीएसपी प्रबंधन से कहा था कि अगर नाल्को एजेंसी सप्लाई करने में सक्षम नहीं है तो दूसरी एजेंसी से काम कराएं। बीएसपी ने कैमबोंड को काम दिया था, लेकिन अब शुद्धिकरण प्रक्रिया के लिए आयन एक्सचेंज को काम दिया गया है। टाउनशिप में शुद्ध पेयजल के लिए कलेक्टर भुरे बीएसपी के अधिकारियों से लगातार फीडबैक ले रहे हैं।
आम जनता को शुद्ध पेयजल प्रदाय करने हर स्तर पर कार्य करने के निर्देश भी बीएसपी प्रबंधन को दिए हैं। पानी शुद्धिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेने आज निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी बीएसपी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे। उन्होंने केमिकल हाउस में पहुंचकर बीएसपी के अधिकारियों से चर्चा की। बीएसपी के जलकार्य विभाग के अधिकारी विजय शंकर राय ने निगम आयुक्त को बताया कि नई एजेंसी आयन एक्सचेंज को केमिकल डोजिंग का कार्य दिया गया है। एजेंसी नई तकनीक से कार्य करेगी।
उन्होंने आगे बताया कि एजेंसी ने दावा किया है कि उच्च गुणवत्ता का पेयजल मिलने लगेगा। आयन एक्सचेंज एजेंसी तीन प्रकार के केमिकल का उपयोग पानी शुद्धिकरण के लिए करेगा। 1 माह के केमिकल कंटेनर का पूरा स्टॉक आ चुका है। निगमायुक्त ने कहा कि पेयजल की शुद्धता शहर की पहली प्राथमिकता है। इस पर अविलंब कार्य करना जरूरी है। आज रात्रि से एजेंसी द्वारा केमिकल की मात्रा की सप्लाई पानी शुद्धिकरण के लिए शुरू की जाएगी, जिसका परिणाम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में दूसरे दिन दोपहर तक दिखने लगेगा और घरों में इसके परिणाम इसके अगले दिन से दिखेंगे।
बीएसपी अधिकारियों ने बताया कि फिल्टर बेड की सफाई और संधारण पर भी काम किया जा रहा है। कोगुलेशन टैंक की सफाई नियमित की जा रही है। पूरे फिल्टर प्लांट के अपग्रेडेशन के लिए प्रक्रिया जारी है। इस दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त प्रीति सिंह, जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, उप अभियंता श्वेता महेश्वर मौजूद थे।