Breaking News

गरीबों को पट्‌टा वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही न हो : सर्वे में छूट गए हैं कई नाम : दोबारा सर्वे करें अधिकारी – वोरा

द सीजी न्यूज 

वरिष्ठ विधायक छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने कहा है कि गरीबों को पट्‌टा वितरण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिये। जिला प्रशासन के अधिकारी शहर में पट्‌टा वितरण के सर्वे कार्य में किसी भी तरह की चूक न होने दें। सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग खुद करें ताकि किसी भी गरीब परिवार को जमीन के पट्‌टे से वंचित न किया जा सके।

 

वोरा ने आज पटरीपार के वार्ड क्रमांक 17 व 18 के नागरिकों के आग्रह पर शक्ति नगर इलाके का दौरा किया। यहां वार्ड पार्षद निर्मला साहू और देव नारायण चंद्राकर सहित स्थानीय नागरिक मौजूद थे। लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा किये गए सर्वे में आधे अधूरे नाम शामिल किये गए हैं। नागरिकों ने बताया कि एक ही लाइन में रहने वाले कई लोगों के नाम सर्वे लिस्ट में नहीं है। जिनके नाम लि्स्ट में शामिल नहीं हैं, उन्हें पट्‌टे से वंचित कर दिया जाएगा। वोरा ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी गरीब को पट्‌टे से वंचित नहीं किया जाएगा। सभी जरूरतमंद हितग्राहियों को जमीन का पट्‌टा दिया जाएगा।

वोरा ने इस संबंध में जिला प्रशासन के अफसरों से भी चर्चा की है। वोरा ने निर्देश देते हुए कहा कि स्लम इलाकों में रहने वाले वास्तविक हितग्राहियों को भूमि का पट्‌टा दिया जाए। तालाब पार में रहने वाले परिवारों को भी पट्‌टे से वंचित नहीं किया जाना चाहिये। ऐसे परिवारों के लिये अधिकारी उचित तरीके से समाधान निकालें, ताकि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय न हो सके।

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *