द सीजी न्यूज डॉट कॉम
पद्मनाभपुर में खाली जमीन पर कचरे का ढेर जमा होने और अतिक्रमणकारियों से बचाने आक्सीजोन का निर्माण किया गया है। यहां के सांई उद्यान में लॉकडाउन के पहले योगा मंच और पाथ वे, ओपन जिम, बच्चों की खेल सामग्री और प्रकाश व्यवस्था का कार्य प्रारंभ किया गया था। इस कार्य का लोकार्पण वरिष्ठ विधायक वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा व एल्डरमेन राजेश शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक वोरा ने कहा कि उद्यान में हरे-भरे पेड़-पौधों के साथ इन्हें अच्छी तरह विकसित करना आसपास की जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिये जरूरी है। इससे लोगों को गार्डन में वॉकिंग की सुविधा मिलेगी। धूल और दुर्घटना से मुक्ति मिलेगी। एल्डरमेन राजेश शर्मा ने कहा कि विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन और जनसहयोग से दुर्ग के विकास को नया आयाम दिया जा रहा है।
लोकार्पण के अवसर पर संजीव श्रीवास्तव, पवन चंद्राकर, बाबा चौहान, आशीष नशीने, शशी सिंग, एचएस श्रीवास्तव, केजी बढ़वाईक, प्रवीण श्रीवास्तव, जितेन्द्र पात्रे, सोनाली चौधरी, सतीश बढवाईक, नवीन, विनीत बंसल सहित वार्डवासी उपस्थित थे।