द सीजी न्यूज डॉट कॉम
जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज दुर्ग जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। दुर्ग प्रवास के दौरान अकबर ने कांग्रेस के नवनिर्मित राजीव भवन का निरीक्षण भी किया। आगामी 20 अगस्त को राजीव भवन का उद्घाटन होना है।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, भिलाई शहर कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, पूर्व साडाध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर, नासिर खोखर सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।