द सीजी न्यूज डॉट कॉम
नगर निगम दुर्ग के जल कार्य विभाग द्वारा 17 अगस्त को शनिचरी बाजार स्थित पानी टंकी के इंटरकनेक्शन कार्य के तहत वेल्डिंग का काम किया जाना है। इस कारण इंटरकनेक्शन का कार्य आज नहीं होगा। यह कार्य 18 अगस्त को पूरा किया जाएगा। पूर्व में इंटरकनेक्शन कार्य के कारण 17 अगस्त को शाम वार्ड 30 से 37 और वार्ड 6 तक पानी सप्लाई न होने की सूचना दी गई थी।
अफसरों ने बताया कि आज 17 अगस्त को शाम के समय नल खुल सकते हैं लेकिन 18 अगस्त को शाम की पाली में नल नहीं खुलेगें। आम जनता से अपील की गई है कि सुबह नल खुलने पर आवश्यक मात्रा में पानी का संग्रहण कर लें। नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए निगम प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है।