Breaking News

एसआईओ ने स्कूली बच्चों को दिये टिप्स : बेहतर भविष्य के लिए उत्कृष्ट पढ़ाई का लक्ष्य पूरा करने किया संवाद

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

भिलाई। युवा मुस्लिम विद्यार्थियों के राष्ट्रीय संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसआईओ) की भिलाई इकाई ने नेशनल पब्लिक स्कूल, फरीद नगर में उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। संवाद कार्यक्रम के दौरान दिल्ली से वक्ता तहूर अनवर राष्ट्रीय सचिव, (एसआईंओ आफ इंडिया) ने विद्यार्थियों से ‘पढ़ाई में उत्कृष्टता कैसे पाए’, ‘लक्ष्य को पहचानना’ और ‘इंसानियत के मूल्यों को ग्रहण करना’ जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधान अध्यापिका सलमा बेगम और शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित अन्य लोग मौजूद थे। एक अन्य कार्यक्रम में स्टूडेंट्स सेंटर,पब्लिक लाइब्रेरी,मस्जिद नूर-उल-इस्लाम निजामी चौक मे नौजवानों और विद्यार्थियों के लिए “वर्तमान स्थिति में हमारी जिम्मेदारी व उसका समाधान” विषय पर एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें दिल्ली से वक्ता तहूर अनवर राष्ट्रीय सचिव, (एस.आईं.ओ आफ इंडिया) ने नौजवानों से बातें करते हुए अहम बिंदुओं को लेकर मार्गदर्शन किया। देश और दुनिया के ज्वलंतशील मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के साथ ही छात्रों से इन मुद्दों पर उनकी राय को लेकर सवाल-जवाब भी किये गए। कार्यक्रम में इमरान अज़ीज़ (अध्यक्ष, एस.आई.ओ. छत्तीसगढ़), शोएब अली (अध्यक्ष, एस.आई.ओ. भिलाई) और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर रिज़वान आरिफ़ व साजिद अली सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *