
मुक्तिधाम में नए निर्माण कार्य कराए जाएंगे, सुविधाओं का विस्तार होगा
शिवनाथ मुक्तिधाम में अब सामान्य शवदाह के साथ विद्युत शवदाह की सुुविधा भी मिलेगी। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने शिवनाथ तट पर मुक्तिधाम के जीर्णोद्वार व सुविधाएं उपलब्ध कराने सांसद निधि से डेढ़ करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। पूर्व में नगर निगम के पीआरओ ने एक करोड़ की राशि स्वीकृत होने की सूचना भेजी थी। अब संशोधित जानकारी में कहा गया है कि डेढ़ करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।
मुक्तिधाम के जीर्णोद्वार और नई सुविधाओं के विस्तार कार्य का प्रस्ताव शुक्रवार को नगर निगम की एमआईसी की बैठक में पारित हुआ था। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने इन कार्यों के लिए सुबह 9 बजे शिवनाथ तट पर भूमिपूजन किया। इस मौके पर सरोज ने कहा शिवनाथ तट पर दुर्ग, भिलाई व आसपास के इलाकों से लोग शवदाह के लिए आते हैं। मुक्तिधाम का विस्तार करना जरूरी है। यहां आने वाले लोगों को लकड़ी, कंडा, लाइट व्यवस्था, पानी जैसी सुविधाएं जरूरी है। सरोज ने कहा कि अब ये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने महापौर व निगम कमिश्नर से सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। मुक्तिधाम जीर्णोद्वार कार्य के तहत लकड़ी, कण्डा आदि सामग्री के लिए गोदाम, शवदाह के लिए आरसीसी शेड निर्माण, मुक्तिधाम को सुंदर बनाने लैंड स्केपिंग कार्य, मुक्तिधाम में जलप्रदाय व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और साउंड सिस्टम, वाटर कूलर लगाने के साथ गार्डन की अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उषा टावरी, लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन सहित अन्य एमआईसी सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal