Breaking News

शहर की फिजाओं में प्रेम, सद्भाव और एकता की खुशबू महकी… दुआ है कि देश-दुनिया में बिखरे यहां की मजहबी एकता की सुगंध  

आम तौर पर जब एक ही दिन, एक ही समय दो धर्मों के जुलूस एक साथ निकलें तो शासन-प्रशासन के हाथ पैर फूल जाते हैं। आज दुर्ग शहर में भी एक ही समय पर दो धर्मों के जुलूस निकले। जुलूस की टाइमिंग इस तरह रही कि दोनों धर्मों के जुलूस आमने-सामने हो गए। करीब सवा तीन बजे इंदिरा मार्केट से सिख समाज का नगर कीर्तन शहीद चौक की ओर बढ़ रहा था और इधर जुलूसे मोहम्मदी तकियापारा से इंदिरा मार्केट की ओर बढ़ रहा था। डिवाइडर के एक ओर सिख समाज का नगर कीर्तन तो दूसरी ओर जुलूसे मोहम्मदी।

और फिर,,, शहर की फिजाओं में प्रेम सद्भाव और एकता की खुशबू महकने लगी।

10-9.jpgरविवार को सिखों के धर्मगुरु श्री गुरूनानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरुसिंग सभा से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इधर जामा मस्जिद दुर्ग से पैगम्बर हजरत मोहम्मद की यौमे पैदाइश के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी निकला। एक खास वक्त पर दोनों समाजों के जुलूस एक ही मार्ग पर थे। दोनों जुलूस के बीच बस एक डिवाइडर था।यही वो समय था जब पूरे शहर को साम्प्रदायिक सद्भावना की वो मिसाल देखने मिली जिसे वर्षों तक याद रखा जाएगा। यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने पंज प्यारों का स्वागत फूलों का हार पहनाकर किया। सिख समाज के लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों का स्वागत किया। एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान तबर्रूक (प्रसाद ) भी तकसीम किया गया।डिवाइडर के दोनों ओर दोनों समाजों के जुलूस आगे बढ़ते रहे और दोनों समाजों के लोग डिवाइडर पर एक दूसरे से हाथ मिलाकर एक दूसरे को बधाई देते रहे। शहर में दोनों समाजों के भाईचारे, सद्भाव और एकता की नई मिसाल की समाज के सभी वर्गों ने सराहना की। आज दिन भर पूरे शहर में इसकी चर्चा रही।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *