लोन वापस करने पर हितग्राहियों को मिलेगी ब्याज में अनुदान
दुर्ग । व्यक्तिगत और समूह में रोजगार के लिए लोगों को पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत लोन दिया जाएगा। स्वरोजगार विस्तार करने और व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोन दिया जावेगा। नगर निगम शहरी आजीविका मिशन कार्यालय में लोन के लिए कोई भी व्यक्ति व समूह में शामिल लोग आवेदन जमा कर सकते हैं। निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने शासन की योजना के तहत व्यवसाय बढ़ाने के लिए शहरी आजीविका मिशन कार्यालय में आवेदन जमा करने की अपील की है।
राज्य शासन ने पं. दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत लोन के लिए 250 प्रकरण का लक्ष्य दिया है। अब तक 150 लोगों ने आवेदन किया है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रोजेक्ट अधिकारी व निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार शहरी गरीब अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, दिव्यांग हितग्राही व्यक्तिगत स्वरोजगार के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। समूह में स्वरोजगार चला रह लोगों को अधिकतम 10 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा लोन लेने के इच्छुक आवेदक आवेदन पत्र के साथ अपना रंगीन पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक की छायाप्रति संलग्न कर आवेदन जमा करें।