सांसद-विधायक निधि से दिए 2 करोड़, शासन से 8 करोड़ की मंजूरी दिलाई
दुर्ग शहर और भिलाई के बीच स्थित 65 एकड़ में फैला ठगड़ा बांध शहर का सबसे खूबसूरत पिकनिक स्पॉट बनेगा। विधायक अरुण वोरा ने ठगड़ा बांध को विकसित करने विधायक निधि से 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। शहर में आमोद प्रमोद की कमी को देखते हुए उन्होंने शासन स्तर पर लगातार प्रयास कर ठगड़ा बांध को पिकनिक स्पॉट बनाने 8 करोड़ की स्वीकृति दिलाई है। स्वीकृत राशि से यहां खुबसूरत पिकनिक स्पॉट विकसित किया जाएगा।
विधायक वोरा ने बताया कि पूर्व में भाजपा शासनकाल के दौरान सांसद मोतीलाल वोरा की निधि से 40 लाख से अधिक की राशि देकर बांध के चारों ओर विद्युत व्यवस्था, फेंसिंग और सीमेंटीकरण का कार्य कराया। सम्पूर्ण पिकनिक स्पॉट विकसित करने के उद्देश्य से विधायक निधि से 1 करोड़ और सांसद मोतीलाल वोरा की निधि से 1 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया से चर्चा कर शासन से 8 करोड़ रुपए की स्वीकृति दिलाई है। खनिज संस्थान न्यास से भी 1. 5 करोड़ की राशि ठगड़ा बांध परियोजना के लिए दिलाई गई है। कुल 16 करोड़ की लागत से ठगड़ा बांध के बीच में आइलैंड, बोटिंग सुविधा, चारों ओर तरफ बच्चों के लिए उद्यान, मल्टीपरपस हॉल, ओपन जिम, पेवर पाथवे, फाउंटेन और कैंटीन का निर्माण किया जाएगा।
विधायक वोरा ने कहा कि वार्डों में सड़क, नाली भवन, उद्यानों के साथ-साथ लोगों के मनोरंजन एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। शहर स्तर पर आमोद-प्रमोद का एक बढ़िया स्थल विकसित करने से लोगों को मनोरंजन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। बहुत जल्द ठगड़ा बांध एक बड़े पिकनिक स्पॉट के रूप में तैयार हो जाएगा। इसके बाद विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। वोरा ने निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन से चर्चा कर ठगड़ा बांध के सौंदर्यीकरण और पिकनिक स्पॉट बनाने की योजना को शीघ्र पूर्ण करने कहा है।