Breaking News

कलेक्टर ने पूछा सवाल, जब घर-घर जा रहा है कचरा रिक्शा तो सड़क किनारे कैसे पड़ा है गंदगी का ढेर

चीफ सेक्रेटरी के कड़े निर्देश का असर, शहर का निरीक्षण करने निकले कलेक्टर- निगम कमिश्नर

22-1
दुर्ग। चीफ सेक्रेटरी आरपी मंडल के सख्त निर्देशों का असर दिखने लगा है। मंडल ने सभी नगरीय निकायों में साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने कड़े निर्देश जारी किए थे। किसी भी नगरीय निकाय का आकस्मिक निरीक्षण करने और लापरवाही होने पर दोषी अफसरों के खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी भी जारी की। चीफ सेक्रेटरी के सख्त निर्देशों के बाद अब कलेक्टर अंकित आनंद और निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन खुद सुबह से शहर की गलियों का निरीक्षण करने निकल रहे हैं।

कलेक्टर अंकित आनंद ने निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन व अनुविभागीय अधिकारी खेमलाल वर्मा के साथ शहर के कई क्षेत्रों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन का हाल देखने के बाद संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। शहर की साफ-सफाई बेहतर बनाने और चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। बोरसी में बने प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। यहां ठगड़ाबांध के लोगों को विस्थापित किया जाएगा। विस्थापित होने वाले परिवारों के बच्चों को शिक्षा और चिकित्सा की बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अमृत मिशन योजना के तहत लोगों के घरों तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ठगड़ा बांध के सौंदर्यीकरण, जल संरक्षण और गहरीकरण की दिशा में काम शुरू करने कहा। पोटिया चौक, महाराजा चौक, पुलगांव चौक का निरीक्षण कर कहा कि प्रमुख चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत करना है। चौक चौराहों में लगे विद्युत पोल और ट्रान्सफार्मर को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। पोटिया ट्रेंचिंग ग्राउंड में स्थापित खाद मशीन और वेट मशीन का निरीक्षण कर मशीन को तत्काल चालू कर खाद बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने शिवनाथ नदी में नौका विहार स्थल का भी अवलोकन किया। उन्होंने यहां जरूरी सुविधाएं और व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा घर-घर कचरा लेने रिक्शा गाड़ी जाने के बावजूद सड़क पर कचरा क्यों पड़ा है। सफाई सुपरवाइजरों को निर्देश  देते हुए कहा कि अपने प्रभार वाले वार्ड के प्रत्येक घरों में जाकर कचरा सड़क पर न फेंकने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सहायक अभियंता व नोडल अधिकारी टीके देव, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *