Breaking News

नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना कल, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज

दु्र्ग नगर निगम चुनाव की मतगणना भारती इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे शुरू होगी, शाम तक आएंगे नतीजे  

मतगणना की तैयारियां देखने पहुंचे विधायक अरूण वोरा

सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग नगर निगम सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल 24 दिसंबर को होगा। दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में चुनाव के लिए मतगणना की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतों की गणना की जाएगी। इसके बाद मतपेटियों के वोटों की गिनती की जाएगी। जीत-हार के प्रारंभिक रुझान सुबह 10 बजे से आने शुरू हो जाएंगे। मतों की गणना करने में समय लगने के कारण अंतिम नतीजे शाम तक आने की संभावना है। मतगणना के लिए 3 सौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

मतगणना स्थल पर करीब 6 सौ जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए जाएंगे। किसी भी व्यक्ति को प्रशासन द्वारा जारी पास के बिना मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश के लिए प्रत्याशियों, चुनाव अभिकर्ताओं, मीडिया कर्मियों को पास जारी किए जा चुके हैं।  प्रत्याशी के अलावा केवल उनके दो एजेंटों को मतगणना स्थल पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मतगणना की व्यवस्था भारती इंजीनियरिंग कॉलेज के सी ब्लाक में की गई है। यहां एक हाल में 12 वार्डों की मतों की गिनती होगी। कुल 5 हॉल में मतगणना होगी। वार्डवार 60 टेबल लगाए गए है, जहां प्रत्याशियों के दो एजेंटों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। डाक मतों की गणना कॉलेज के बी ब्लाक में होगी। वहीं पर मीडिया कर्मियों की बैठक व्यवस्था भी की गई है।

मतगणना स्थल पर समय समय पर मतगणना के विभिन्न राउंड्स के बाद आए परिणाम डिस्प्ले करने की व्यवस्था भी की गई है। भिलाई नगर निगम के वार्ड-3 और 10 के उपचुनाव के मतों की गिनती भी भारती इंजीनियरिंग कॉलेज में की जाएगी। इसके लिए 8 टेबलों की व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग कॉलेज परिसर में होगी, जबकि प्रत्याशियों, उनके एजेंटों और अन्य लोगों के लिए कॉलेज के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

प्रत्याशियों की धड़कनें तेज

दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों के प्रत्याशियों की धड़कनें अब तेज हो गई हैं। इस बार 60 में से 21 वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला है। कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज पार्षदों की प्रतिष्ठा दांव पर है। शहर के कम से कम तीन वार्ड ऐसे हैं जहां धनबल का जमकर प्रयोग किया गया। अन्य वार्डों में भी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए गए हैं। ज्यादातर मतदाताओं ने अपने वार्ड के हरेक प्रत्याशी से साड़ी, कंबल, लिफाफे, शराब, पंखा, इंडक्शन कूकर, प्रेशर कूकर जैसे गिफ्ट ले लिए हैं। सबसे गिफ्ट लेकर वोट किसे दिए हैं, इसका पता मतपेटियां खुलने के बाद ही चलेगा। तब तक … धक-धक… धक-धक…धक-धक

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *