सीजी न्यूज डॉट कॉम
विधायक अरूण वोरा ने मछली व्यवसाइयों को हाईजेनिक फिश मार्केट में शिफ्ट करने के मामले में प्रशासनिक अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं। वोरा ने आज कहा कि मछली मार्केट के व्यवसाइयों को बेदखल करने की बजाय वर्तमान फिश मार्केट को बेहतर तरीके से व्यवस्थित किया जाना चाहिए।
वोरा ने कहा कि व्यवसाइयों का कब्जा हटाने या मछली व्यवसायों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने से पहले व्यवस्थापन की व्यवस्था बेहतर तरीके से होना चाहिए। वोरा ने अफसरों से दो टूक लहजे में कहा है कि शहर का सौंदर्यीकरण होना चाहिए। शहर को व्यवस्थित करना भी आवश्यक है। लेकिन, किसी का व्यवसाय उजाड़कर यह काम नहीं होना चाहिए। किसी की रोजी-रोटी छीनने का काम नहीं होना चहिए।
गौरतलब है कि कलेक्टर अंकित आनंद ने हाल ही में सभी विभागों के अफसरों की बैठक लेकर शहर के मुख्य बाजार में व्यवसाय करने वाले मछली व्यवसाइयों को हाईजेनिक फिश मार्केट में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इंदिरा मार्केट में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले लोगों के अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर के निर्देश के बाद निगम प्रशासन ने दर्जनों मछली व्यवसाइयों को हाईजेनिक फिश मार्केट में शिफ्ट होने की नोटिस जारी कर दी। नोटिस मिलने के बाद गुरूवार को मछली व्यवसाइयों ने विधायक अरूण वोरा के निवास पहुंचकर समस्या बताई। विधायक वोरा ने उसी समय निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन को मोबाइल पर मछली व्यवसाइयों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट न करने के निर्देश दे दिए।