वैश्विक संकट के समय किया गया दान पूरे समाज के लिए महादान
द सीजी न्यूज
निगम मुख्यालय में वार्डों से मिली सूची के अनुसार हर वार्ड में गरीब परिवारों और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन के पैकेट वितरित किए गए। शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम अफसरों से कहा कि सभी 60 वार्डों में रोज कमाने-खाने वाले मजदूर रहते हैं। लाॅकडाउन के कारण उनकी रोजी मजदूरी बंद है। वार्ड पार्षदों से ऐसे परिवारों की जानकारी लेकर उनके घर तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था करें। शहर के समाजसेवी संस्थाओं, दानवीरों, प्रशासन टीम और पार्षदों की मदद से यह अभियान चलाया जा रहा है।
वोरा ने सभी वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि लाॅकडाउन की पाबंदी और सोशल डिस्टेंस की अनिवार्यता का पालन करें। एक ही वार्ड से कई लोग भोजन लेने ना आएं, इसके लिए व्यवस्था की गई है। हमारे शहर का कोई भी नागरिक, मजदूर, बेसहारा लोग भूखे न रहें, इसका ध्यान रखना होगा। सभी के परिवार को अनाज, राशन मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित होना चाहिए। आज करीब 1500 लोगों के लिए भोजन के पैकेट बांटे गए हैं।
भोजन वितरण के दौरान एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, मनदीप सिंह भाटिया, दीपक साहू, संजय कोहले, पार्षद विजयेंन्द्र भारद्वाज, मनीष साहू, राजकुमार नारायणी, मनीष बघेल, ओमप्रकाश सेन, श्रद्धा सोनी, बृजलाल पटेल, पूर्व एल्डरमैन व समाजसेवी दिलीप बाकलीवाल और निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।