- कांग्रेस नेताओं का पलटवार, किया करारा प्रहार
- किसानों के साथ 15 साल तक छल करने वाले भाजपा नेताओं का अन्नदाताओं की फिक्र करना हास्यास्पद
- भूपेश सरकार ने 15 महीने में हर वर्ग के हितों के लिए ऐतिहासिक फैसले किए
द सीजी न्यूज
शराब बंदी को लेकर पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओं के धरना प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने करारा हमला बोला है। दुर्ग शहर के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष अलताफ अहमद, अजय मिश्रा ,राजकुमार पाली, जमुना साहू ,दान बाई तमस्कर और शहर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील भारद्वाज ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि भाजपा के सांसद, विधायक और नेतागण धरना प्रदर्शन कर केवल नौटंकी की राजनीति कर रहे हैं।
बयान में कहा गया है कि जब पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है और लॉकडाउन चल रहा है, तब भाजपा नेता स्तरहीन राजनीति कर रहे है। 2004 से पहले छत्तीसगढ़ में सिर्फ चार बॉटलिंग प्लांट थे। भाजपा सरकार ने 15 साल के कार्यकाल में शराब के 42 बॉटलिंग प्लांट की अनुमति देकर पूरे छत्तीसगढ़ को शराब की नदियां बहा दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने शराबबंदी की ओर कदम बढ़ाते हुए सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक समितियों का गठन कर उस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के जो नेता शराबबंदी को लेकर धरना दे रहे हैं वे पहले प्रधानमंत्री से सवाल करें कि उन्होंने पूरे देश में शराब दुकान खोलने की अनुमति क्यों दी? डॉ. रमन सिंह से भी यह सवाल पूछें कि अपने कार्यकाल में प्राइवेट ठेका बंद करके शराब की सरकारी दुकानें क्यों खोल दी? भाजपा के सांसद और विधायक को किसानों और मजदूरों की चिंता होना हास्यास्पद है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने पूरे 15 साल तक किसानों के साथ छल-कपट के सिवा कुछ नहीं किया। किसान भाजपा के उस थोथे घोषणापत्र को नहीं भूले हैं, जिसमें उन्होंने किसानों को बोनस और 2100 रुपए धान का समर्थन मुल्य देने की बात कही थी। सत्ता में आने के बाद किसानों से किए गए वादे को भूलकर रमन सरकार ने किसानों के साथ बार बार छल किया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज पूरा देश मोदी सरकार की नाकामियों को देख रहा है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीब मजदूर अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भूखे प्यासे हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अपने गांव की ओर निकले हैं। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। केंद्र सरकार सिर्फ किसानों, मजदूरों व मध्यवर्गीय परिवारों के साथ छल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, सांसद विजय बघेल व धरने में बैठे विधायक बताएं कि छत्तीसगढ़ जनता ने उन्हें चुना है। कोरोना जैसी गंभीर बीमारी में छत्तीसगढ़ के लिए आज तक उन्होंने केंद्र से क्या लाभ दिलाया। शराब की आड़ में सांसद विधायक व भाजपा नेता सिर्फ राजनीतिक नौटंकी करना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ के जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जिस तरह से तीव्र गति से छत्तीसगढ़ के किसानों को उनका हक दिया गया और वादों को पूरा किया गया, उसे किसान भली भांति जानते हैं। बाहर बसे मजदूरों को लाने के लिए ट्रेन का किराया देकर सकुशल छत्तीसगढ़ लाने के अभियान के अलावा कोटा में फंसे हजारों छात्र छात्राओं को लाने के साथ ही छत्तीसगढ़ के चौमुखी विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार जिस तरह काम कर रही है, उसे छत्तीसगढ़ की जनता समझती है।