- कलेक्टर ने दुर्ग नगर के सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया
- महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में एमआईसी सदस्यों ने कलेक्टर से की चर्चा
द सीजी न्यूज
महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में दुर्ग निगम के एमआईसी सदस्यों ने कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे से चर्चा करते हुए दुर्ग शहर के विकास की रूपरेखा खींची। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्ग में खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने प्रयास किए जाएंगे। वार्डों में चिन्हांकित स्थलों पर इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे। इन्हें मल्टीएक्टिविटी सेंटर की तरह विकसित किया जाएगा, जहां बैडमिंटन, बास्केटबाल कोर्ट के साथ ही जिम व अन्य एक्टिविटी हो सकेगी।
महापौर व एमआईसी सदस्यों ने कलेक्टर ने कहा कि दुर्ग शहर हाकी खिलाड़ियों का गढ़ रहा है। यहां हाकी के लिए एस्ट्रो टर्फ तैयार किया जा सकता है। ओपन जिम खोलने पर भी सहमति बनी। बैठक में सभापति राजेश यादव, एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, हमीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया, संजय कोहले, दीपक साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन मौजूद थे।
बैठक में तालाबों के सौंदर्यीकरण पर भी विस्तार से चर्चा हुई। तालाबों को प्रदूषण मुक्त करने, तालाब किनारे सौंदर्यीकरण का कार्य करने का निर्णय लिया गया। शहर को ग्रीन सिटी बनाने सघन पौधरोपण का निर्णय भी लिया गया। कलेक्टर ने कहा कि ट्री गार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। निगम के पदाधिकारियों ने कहा कि राजेंद्र चौक से शहीद चौक तक, पटेल चौक, पुलगांव चौक नदी रोड से नयापारा चौक, उतई टेम्पो स्टैंड से पोटिया चौक होते हुए महाराजा चौक तक पीडब्लूडी की सड़कों के किनारे पौधे रोपने की प्लानिंग तैयार की जा सकती है।
निगम पदाधिकारियों ने मानस भवन के सामने बरामदे को स्वामित्व में देने का प्रस्ताव रखा ताकि उसमें भवन बनाया जा सके। इससे निगम की आय भी बढ़ेगी। शहरवासियों को सुविधा मिल सकेगी। स्वीमिंग पुल, ट्रांसपोर्ट नगर स्थापना के लिए ३० एकड़ जमीन, प्रत्येक वार्ड में वार्ड कार्यालय के लिए नजूल भूमि की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।