Breaking News

साइकिल चलाते हुए समस्याएं देखने निकले विधायक, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर विरोध जताया

केंद्र सरकार के फैसलों से आम जनता की आर्थिक स्थिति चरमराई, लगातार बढ़ रही है महंगाई – वोरा

द सीजी न्यूज

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 21 वें दिन बढ़ोतरी के खिलाफ आज विधायक अरूण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने साइकिल चलाकर विरोध जताया। वोरा समेत कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। वोरा ने कहा कि लॉकडाउन और आर्थिक मंदी के दौर में बढ़ती महंगाई के बावजूद केंद्र सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है। रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने से जनता त्रस्त है।

विरोध में विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने वाहनों का बहिष्कार कर साइकिल से ही जनसमस्याओं का जायजा लिया। पटेल चौक स्थित पेट्रोल पम्प के पास जनता के बीच मूल्य वृद्धि को लेकर नाराजगी जताई। वोरा ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब भाजपा के लोग बैलगाड़ी लेकर प्रदर्शन करते थे और केंद्र में सरकार बनने पर 35 रुपए लीटर में पेट्रोल बेचने का दावा किया करते थे।  अब लगातार बढ़ती महंगाई पर भाजपा ने चुप्पी साध ली है।

वोरा ने कहा कि आजादी के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इससे आम जनता को कोरोना और लॉकडाउन के बीच गुजर बसर करने और रोजी-रोटी की दिक्कतों के साथ बढ़ती महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। सरकार का अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण नहीं है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों पर नियंत्रण ना होना आम जनता के पेट में लात मारने जैसा है।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने डीजल का दाम पेट्रोल से ज्यादा होने पर केंद्र सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि यह मोदी सरकार की सुनियोजित लूट है। क्रूड ऑयल के गिरते दामों के बाद भी हमारे देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में उछाल समझ के बाहर है। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, अनीता तिवारी, पार्षद अब्दुल गनी, राजेश शर्मा, अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, जमुना साहू, प्रकाश गीते, नंदू महोबिया, नासिर खोखर, आयुष शर्मा, देव सिन्हा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *