द सीजी न्यूज
दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने बोरसी वार्ड में बने आनंद विहार कॉलोनी के डायरेक्टर सुभाष कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों और निगम प्रशासन के साथ धोखाघड़ी के मामले में पद्ननाभपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
कॉलोनी के निवासियों ने कई बिंदुओं पर नगर निगम में शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर नगर निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन और एसडीएम केएल वर्मा सहित टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अफसरों ने मौके पर जाकर दस्तावेजों की जांच की। जांच से पता चला कि कॉलोनी निर्माण में कई अनियमितताएं बरती गई हैं। जांच के समय कॉलोनाइजर सुभाष कुशवाहा को स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जांच के दौरान कुशवाहा नहीं आए।
निगम अफसरों ने बताया कि कॉलोनाईजर ने छ.ग. नगर पालिक निगम एवं अधिनियम 2013 की धारा 11,12,13 का उल्लंघन किया है जो अपराध की धारा 420 भा.द.सं. और नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 292 सी, धारा 36 के तहत स्वीकृत अभिन्यास के विरुद्ध अपराध घटित करना पाये जाने पर कॉलोनाइजर सुभाष कुशवाहा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।