Breaking News

वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन बने वोरा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति जताया आभार

  • जनभावनाओं पर खरा उतर रही भूपेश सरकार – वोरा

द सीजी न्यूज

वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा को वेयर हाउसिंग निगम का अध्यक्ष बनाए जाने की खबर मिलते ही वोरा समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। वोरा इस समय दिल्ली प्रवास पर हैं। निगम अध्यक्ष बनाने की खबर मिलते ही वोरा समर्थक बड़ी संख्या में उनके निवास पर जुटने लगे। बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया।

इधर, वोरा ने द सीजी न्यूज से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के प्रति आभार जताया है। वोरा ने कहा कि टीवी चैनल देखने पर उन्हें निगम अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी मिली। वोरा ने कहा कि उन्हें मिली नई जिम्मेदारी का वे पूरी सक्रियता से निर्वहन करते हुए अपने विभाग के साथ-साथ प्रदेश सरकार की हर जनहितैषी योजना का लाभ प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

वोरा ने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा ने 180 माह तक प्रदेश में शासन किया। इस दौरान किसान, युवा, मजदूर बेरोजगार हर किसी के साथ छल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी का 18 महीनों की सरकार से हिसाब मांगना शुद्ध राजनीति से प्रेरित दुर्भाग्यजनक है। भूपेश सरकार ने जन घोषणा पत्र के 36 में से 22 वादों को 18 माह में ही पूरा कर दिया है। सर्वहारा वर्ग के हितों के अनुरूप सरकार काम कर रही है। कर्जमाफी से लेकर बोधघाट परियोजना तक सरकार की उपलब्धियां वृहद हैं। घोटाला और कमीशनखोरी अब बीते जमाने की बात बनकर रह गई है।

वोरा ने कहा कि मुद्दाविहीन होने पर अनर्गल बातें करने की जगह आपदा काल में प्रदेश के जनमानस तक मदद पहुंचाने में भाजपा नेताओं को भागीदारी निभानी चाहिए। कोरोना संकट के दौरान भी सरकार के प्रबंधन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों से लेकर बस ऑपरेटरों तक सभी का ध्यान मुख्यमंत्री ने रखा है। लॉकडाउन के दौरान मनरेगा रोजगार व लघु वनोपज संग्रहण में राज्य पूरे देश में पहले नंबर पर रहा। पहली बार सरकारी स्कूल के छात्रों को भी पढ़ाई तुंहर द्वार के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई का अवसर मिला। वोरा ने यह भी भरोसा दिलाया की सरकार अपने कार्यकाल में सभी वादे पूरे करेगी।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *