Breaking News

दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार आज : दुर्ग में कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा

  • राजधानी के राजीव भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा
  • रायपुर में भी कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के आकस्मिक निधन के बाद मंगलवार 22 दिसंबर को उनकी अंतिम यात्रा पद्मनाभपुर स्थित वोरा निवास से निकलेगी। अंतिम यात्रा पद्मनाभपुर से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम तक जाएगी। इस दौरान महाराजा चौक से जेल तिराहा चौक से होते हुए अंतिम यात्रा के मार्ग पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इन मार्गों से आवागमन करने वाले नागरिकों से अपील है कि वे असुविधा से बचने के लिए अन्य मार्ग का प्रयोग करें।

1. महाराजा चौक से जेल तिराहा होकर सिविल लाइन की ओर जाने वाले यातायात महाराजा चौक से कसारीडीह होकर सिविल लाइन की ओर आवागमन कर सकते हैं!

2. सेक्टर एरिया-तालपुरी से ठगडाबांधा होकर जेलतिराहा की ओर जाने वाली यातायात, 32 बंगला से होकर वाय शेप ब्रिज से दुर्ग की ओर आवागमन कर सकते है।
3. हिन्दी भवन(गाँधी मूर्ति) से जेल तिराहा की ओर जाने वाला यातायात, बस स्टैंड-मालवीय नगर चौक-वाय शेप ब्रिज होकर आवागमन कर सकते है।
4. दुर्ग शहर के भीतर भारी वाहन का प्रवेश पूर्ण: प्रतिबंधित रहेगा जिसमें भारी वाहनों को पंथी चौक सेक्टर10, गुरुद्वारा चौक नेहरू नगर, धमधा नाका ब्रिज, अंजोरा बायपास मोड़, पुलगांव चौक एवं महाराजा चौक से डायवर्ट किया जाएगा। अतः भिलाई से बालोद व राजनांदगाँव जाने वाले वाहन बायपास रोड से आवागमन कर सकते है।

रायपुर में भी कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा

अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा 21 दिसंबर को उनका निधन होने के बाद आज राजधानी रायपुर  के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में 22 दिसंबर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि सुबह 10 बजे से बाबूजी का पार्थिव शरीर जनता के अंतिम दर्शन के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में रखा जाएगा।

जिला प्रशासन ने ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कल रात से ही तैयारियां कर ली हैं। वीआईपी और वीवीआईपी का मूवमेंट राजीव भवन में रहने के कारण अनुपम नगर चौक से श्रीराम नगर ओवरब्रिज तक मार्ग पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।
अनुपम नगर चौक से श्रीराम नगर ओवरब्रिज आवागमन करने वाले जन सामान्य से प्रशासन ने अपील है कि वे असुविधा से बचने के लिए अन्य मार्ग का प्रयोग करें। अनुपम नगर चौक से श्री राम नगर ओवरब्रिज होकर विधानसभा की ओर जाने वाले यातायात अनुपम नगर चौक से लोधी पारा अवंती बाई चौक होकर आवागमन कर सकते हैं। इसके अलावा अनुपम नगर चौक से श्री राम नगर ओवरब्रिज होकर विधानसभा रोड से बलोदा बाजार जाने वाली यातायात तेलीबांधा से राष्ट्रीय राजमार्ग 53  होकर राजू ढाबा रिंग रोड नंबर 3 से विधानसभा चौक होकर बलौदा बाजार की ओर आवागमन कर सकते हैं।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *