Breaking News

फिल्टर प्लांट का मोटरपंप जला, चार वार्डों में पानी सप्लाई ठप, विधायक ने तत्काल रिपेयरिंग करने दिए निर्देश

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

कोरोना संकट और भीषण गर्मी के बीच नगर निगम की वाटर सप्लाई व्यवस्था पर एक बार फिर असर पड़ा है। बीती रात फिल्टर प्लांट का एक मोटर पम्प जलने के कारण चार वार्डों में पानी सप्लाई नहीं हो पाई। इन वार्डों में आज सुबह के समय नल नहीं खुले। जानकारी मिलने पर विधायक अरुण वोरा ने अफसरों से जानकारी लेने के बाद रिपेयरिंग कार्य का निरीक्षण किया। वोरा ने तत्काल सुधार कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि 50 एचपी का मोटरपंप जल गया जिसे सुधारने का कार्य जारी है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा भी मौजूद थे।

मोटरपंप जलने के कारण ओवरहेड टैंक में फिल्टर प्लांट का पानी नहीं भर पाया। इसके कारण पांच बिल्डिंग, उत्कल नगर, पद्मनापुर पूर्व व पद्मनाभपुर पश्चिम एरिया में पानी सप्लाई नहीं हो पाई। लगभग 20 हजार की आबादी को पानी नहीं मिला। अफसरों ने बताया कि सम्पवेल को टेैकर के पानी से भरने का प्रयास किया जा रहा है। वोरा ने गर्मी के दौरान आम जनता को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

साल में चार बार जल चुका है मोटरपंप

विभागीय सूत्रों के अनुसार फिल्टर प्लांट में साल भर में चार बार मोटर पंप जल चुका है। इसके कारण बार-बार पानी सप्लाई पर असर पड़ रहा है। बार बार मोटर पंप जलने की वजह क्या है? इसे लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि पूर्व में वर्षों में मोटर पंप जलने की जानकारी देकर लाखों रुपए की फर्जी बिलिंग करने की शिकायतें हो चुकी हैं। बार-बार मोटर पंप जलने के कारण अब जलकार्य विभाग के कामकाज और करप्शन को लेकर फिर से अटकलें शुरू हो गई हैं।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *