- यूपी, कर्नाटक, हरियाणा,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, एमपी में शराब दुकानों में लाइन लगाकर शराब की बिक्री जारी
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन शराब बिक्री शुरू करने पर भाजपा नेताओं के विरोध को कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने बीजेपी का दोहरा चरित्र करार दिया है। तिवारी ने कहा है कि प्रदेस के भाजपा नेता सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ में शराब की ऑनलाइन बिक्री का विरोध कर रहे हैं। इन भाजपा नेताओं ने उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड में हो रही शराब की बिक्री पर चुप्पी क्यों साध ली है।
तिवारी ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में शराब दुकानों में लाइन लगाकर शराब बेची जा रही है। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में सुरक्षित तरीक़े से ऑनलाइन बिक्री का विरोध किया जा रहा है। भाजपा नेताओं का विरोध उनकी पार्टी के दोहरे चरित्र को दर्शाता है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आड़े हाँथो लेते हुए विनोद तिवारी ने कहा कि ऑनलाइन शराब बिक्री का विरोध करने वाले रमन सिंह अपने 15 साल के कार्यकाल को याद करें। डेढ़ दशक तक मुख्यमंत्री रहते हुए शराब दुकानें क्यों बंद नही कराई गई। शराब दुकानों का शासकीयकरण भी रमन सिंह के कार्यकाल में किया गया। तिवारी ने कहा कि लोगों को शराब पिला-पिला कर शराब की लत लगाने वाले रमन सिंह अब ऑनलाइन शराब बिक्री को लेकर हल्ला मचा रहे हैं। समय रहते ये फैसला ले लिया जाता तो आज शराब की लत में लोग स्प्रिट नहीं पी रहे होते।
तिवारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी ऑनलाइन शराब बिक्री के विरोध में ट्वीट किया है। पहले वे इस बात का जवाब दें कि भाजपा शासित प्रदेश में शराब बिक्री के मामले में मौन क्यों हैं? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी शराब बिक्री चालू है। उस पर केंद्रीय मंत्री ख़ामोश क्यों हैं?