Breaking News

नाईट कर्फ्यू का उल्लघंन : 437 वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्यवाही की

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिला दण्डाधिकारी डाॅ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा जिले में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन घोषित किया गया है। लाॅकडाउन का आम नागरिकों से पालन कराने के लिए एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) कविलाश टंडन के मार्गदर्शन में शाम 6 बजे के बाद घूमने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

पुलिस की कार्यवाही शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक जारी रही, जिसमें केवल इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों के आवागमन को छूट दी गई कुल 376 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई और बिना मास्क के घूमने वाले 61 वाहन चालकों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आगामी दिनों में पुलिस द्वारा और सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यातायात विभाग के उप पुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह के नेतृत्व में दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा शाम 6 बजे के बाद घूमने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध 32 फिक्स पाइंट लगाकर कार्यवाही की गई है। इसमें यातायात पुलिस के 16 पाइंट और थाना के 16 फिक्स पाइंट बनाए गए हैं। दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा शहर के आम नागरिकों से बिना कारण घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है। दुर्ग जिले के अंतर्गत कोरोना महामारी का प्रकोप कम हुआ लेकिन अभी कोरोना पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है। शासन द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करने और बिना मास्क के बाहर न निकलने की अपील भी विभाग द्वारा की गई है। अपील में कहा गया है कि बेहद आवश्यक होने पर मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाना चाहिए। 

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *