द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने कहा है कि केंद्र में भाजपा की सरकार सत्तासीन होने के बाद से देश का हाल बेहाल हो गया है। बीते सात साल में देश की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। महंगाई, बेरोजगारी, किसान समस्या के कारण पूरे देश के सामाजिक-आर्थिक ढांचे पर गहरी चोट पड़ी है।
अलताफ ने कहा कि देश में मोदी सरकार ने जीएसटी लागू किया तो व्यापार खत्म हो गया। नोटबंदी का फैसला लिया तो अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण कोरोना के भयंकर खतरे के बीच वैक्सीन खत्म हो गई, जिसके लिए पूरी तरह केंद्र सरकार जिम्मेदार है। पूरे देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ने के कारण युवाओं का भविष्य खत्म हो रहा है।
अलताफ ने कहा कि तीन काले कानूनों से किसानों की खेती खत्म करने की साजिश रची जा रही है। मोदी सरकार के कार्यकाल में देश भर में किसानों ने आत्महत्याएं की हैं। इसी कोरोना संकटकाल में अस्पतालों में आक्सीजन की कमी से लोगों की मौतें होने के बावजूद केंद्र सरकार चुप्पी साधे रही। गरीबों की भुखमरी से मौतों के साथ ही केंद्र सरकार ने 70 साल में तैयार किए गए सिस्टम को सात साल में ही बर्बाद कर दिया है।
अलताफ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को बताना चाहिए कि बीते 7 साल में क्या उपलब्धियां रही हैं। सच ये है कि मोदी सरकार के 7 वर्षीय कार्यकाल में देश बर्बादी के कगार पर आ गया है। 2014 के बाद से बढ़ते आर्थिक संकटों के साथ ही अब कोरोना संकटकाल से हर वर्ग परेशानहाल हो चुका है। केंद्र सरकार ने न तो लोगों को संकटकाल में राहत देने का कोई प्रयास किया, न वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था की है। पूरा देश इस समय अनिश्चितता के दौर में परेशानहाल है।