Breaking News

पानी सप्लाई में बार-बार रुकावट : ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण कार्य में मनमानी : अफसरों को नोटिस जारी

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

कड़े निर्देशों के बावजूद दुर्ग शहर के पटरीपार सहित कई इलाकों में बार-बार पानी सप्लाई न होने की शिकायतों को निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने गंभीरता से लिया है। पानी सप्लाई की समस्या का तत्काल निराकरण करने कमिश्नर के निर्देश के बावजूद पानी सप्लाई की समस्या जारी रहने पर प्रभारी सहायक अभियंता एआर राहंगडाले और जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर को शो काज नोटिस जारी किया गया है।

अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर न होने और किसी प्रकार की लिखित सूचना न देने के कारण जल संकट की समस्या लगातार विकराल हो रही है। इसे अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही और गैरजिम्मेदारी का द्योेतक होने के कारण निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने दोनों अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उचित जवाब न मिलने पर छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 10 (4) के तहत् कार्यवाही की जाएगी।

वाल्व खरीदी की नस्ती प्रस्तुत करने में देर

प्रभारी सहायक अभियंता द्वारा वाटर सप्लाई से संबंधित वाल्व क्रय से संबंधित नस्ती आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करने में हुई देर के कारण कई क्षेत्रों में पानी की समस्या हुई। नोटिस में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर नस्ती लंबित रखी गई। इसके कारण कई टंकियों की पानी सप्लाई प्रभावित हुई।

ठगड़ा बांध सौदर्यीकरण कार्य में मनमर्जी से काम : ईई को सूचना नोटिस 

निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने आज 2 जून को ठगड़ा बांध सौदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निर्देशों का पालन न करते हुए स्वेच्छाचारिता से कार्य करने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई। उन्होनें नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी को बांध की मिट्टी खुदाई और सौंदर्यीकरण कार्य की सतत वीडियोग्राफी कराने और वहां चलने वाले चेन माउंटेन/हाईवा का लॉग बुक मेंटेन करने के साथ ही लेवल के आधार पर मिट्टी खोदाई के पर्याप्त दस्तावेज प्रमाण रखने कहा था, ताकि किये गए कार्यों का सही मूल्यांकन हो सके। कमिश्नर ने कार्यपालन अभियंता को नोटिस जारी करते हुए पूर्व में जारी निर्देशों का पालन करने कहा है। इन दस्तावेजों के बिना कार्य का भुगतान न होने पर वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगें। भविष्य में उक्त कार्य की वसूली ईई के वेतन से की जाएगी।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *