द सीजी न्यूज डॉट कॉम
महापौर धीरज बाकलीवाल ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम पहुॅचकर बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया। वरिष्ठ विधायक अरूण वोरा के साथ वृद्धाश्रम पहुंचकर महापौर ने बुजुर्गों को फल व चिप्स सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया।
महापौर ने बुजुर्गो से हालचाल पूछते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। यहां महापौर ने गौठान पहुंचकर गौ-माता को साग-सब्जी व चारा खिलाया।
इस दौरान निगम सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद सतीश देवांगन, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, देव सिन्हा, अजय गुप्ता, अजय मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
पार्क में किया वृक्षारोपण
महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने जन्मदिन पर राजेंद्र पार्क में पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। राजेंद्र पार्क में पाथवे के किनारे बादाम, चम्पा, माॅलश्री, करंज और केसिया के पौधे रोपे गए।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान शहर के सभी नागरिक अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। उन्होंने शहर के हर नागरिक से कम से कम एक पौधा जरूर रोपने और उसकी देखभाल करने की अपील की।