Breaking News

शंकर नाला व कसारीडीह नाला के कार्यों की सुस्त चाल पर विधायक ने जताई नाराजगी : अधूरे कार्यों के कारण बरसात में जलभराव की स्थिति

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

बीती रात बारिश की पहली झड़ी के कारण शहर के कई इलाको में जलभराव की स्थिति हो गई है। प्रदेश मेंं अगले एक-दो दिनों में मानसून के और ज्यादा सक्रिय होने की संभावना के मद्देनजर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने पानी निकासी व्यवस्था दुरुस्त रखने कड़े निर्देश दिए हैं। मालवीय नगर चौक में शंकर नाला डायवर्सन के कार्य में विलंब होने के कारण वोरा ने पहले ही आशंका जाहिर करते हुए पीडब्लूडी और नगर निगम अफसरों को अलर्ट किया था। आज मानसून की दस्तक के साथ ही आशंका सच साबित हुई। कई स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने सुबह से पीडब्लूडी और नगर निगम की टीम के साथ शंकर नाला डायवर्सन व निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद कसारीडीह नाला डायवर्सन, इंटकवेल के पास किए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। विधायक और महापौर ने निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई।

शहर भ्रमण के दौरान अमृत मिशन का काम कर रही एजेंसी की लापरवाही से कर्मचारी नगर, सिकोला बस्ती, बांधा तालाब और निचली बस्तियों के निवासियों ने बताया कि उनके घरों में गंदा पानी भर रहा है। विधायक वोरा ने अधिकारियों से कहा कि बारिश के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका रोकने जल भराव वाले क्षेत्रों में तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था होना चाहिए। बाढ़ आपदा केन्द्र 24 घंटे लोगों को सेवा प्रदान करें। शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही होना चाहिए।

वोरा ने पिछले एक साल से शिवनाथ नदी इंटकवेल के पास कसारीडीह नाला डायवर्सन कार्य काम अधूरा रहने पर टेंडर लेने वाली एजेंसी को कड़ी फटकार लगाई। प्रदेश सरकार द्वारा नाला डायवर्सन के लिए 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। 1 वर्ष पूर्व निविदा होने के बाद भी कार्य अधूरा है। वोरा ने सख्त निर्देश देते हुए काम तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। वोरा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन मुख्य सड़क के आसपास की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि निगम द्वारा आपदा केन्द्र स्थापित किया गया है। वार्डो की सभी निचली बस्तियों से गुजरने वाली नाल व नालों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। जलभराव होने पर तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान पार्षद खिलावन मटियारा, शंकर सिंग ठाकुर, एल्डरमेन राजेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग के गंगन जैन सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *