- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस करेगी जन आंदोलन, जिला कांग्रेस की बैठक में बनी रणनीति
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में विधायक अरुण वोरा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल-गैस सिलेंडर सहित खाद्य तेल, दाल और दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। जब से केंद्र में मोदी की सरकार सत्ता में आई है, तब से लगातार महंगाई बढ़ रही है। पिछले 7 वर्षों में ऐसा एक भी काम नहीं किया गया, जिससे जनता को राहत मिली हो।
वोरा ने कहा कि मोदी सरकार ने आम जनता को सीधे लाभ पहुंचाने वाला कोई फैसला नहीं किया। हमेशा जनविरोधी फैसले किये गए जिसके कारण देश की जनता बार बार हलाकान हो रही है। मोदी सरकार ने देश की जनता को ठगने का काम किया है। बैठक में महंगाई के विरोध में चरणबद्ध राष्ट्रव्यापी आंदोलन 6 जुलाई से 17 जुलाई 2021 तक विभिन्न चरणों में किया जाएगा। 6 जुलाई मंगलवार को ब्लॉक स्तर आंदोलन और हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
14 जुलाई 2021 को जिला स्तरीय साइकिल यात्रा और 17 जुलाई 2021 को प्रदेश स्तरीय पैदल मार्च किया जाएगा। इन आंदोलनों के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा। पेट्रोल-डीजल-घरेलू गैस सहित अन्य दैनिक उपभोग वस्तुओं की कीमतों में नियंत्रण करने केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
6 जुलाई को शहर के सभी 5 ब्लॉकों में स्थित पेट्रोल पंप के सामने अलग-अलग प्रदर्शन किये जाएंगे। महंगाई बढ़ाने के विरोध में हल्ला-बोल प्रदर्शन करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। थाली-बर्तन पीट-पीटकर सोई पड़ी मोदी सरकार को जगाया जाएगा। दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम कम करने पाम्पलेट और पोस्टर के माध्यम से जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल ने विधायक अरुण वोरा की अनुशंसा पर कार्यक्रम के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। यह कार्यक्रम प्रत्येक ब्लॉक में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा और लगभग 3 घंटे तक प्रदर्शन किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता निभाकर महंगाई और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज करें। बैठक को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आरएन वर्मा, मध्य ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद ने भी संबोधित किया।
बैठक में निगम सभापति राजेश यादव, परमजीत सिंह भुई, देवेश मिश्रा, नासिर खोखर, संदीप श्रीवास्तव, अजय शर्मा, हेमंत तिवारी, रमेश पप्पू श्रीवास्तव, कमल नारायण रूंगटा, रत्ना नारमदेव, अनुप पाटिल, नईम कुरैशी, मासूब अली, अजहर जमील, शिवाकांत तिवारी,अशोक मेहरा, अमीन अहमद, अनूप वर्मा, अनीस अली, इंद्रपाल भाटिया, वहीद चौहान, छाया चौधरी, कन्या ढीमर, अजय मिश्रा, महिप सिंह भुवाल, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, रत्ना नारमदेव, पार्षद सतीश देवांगन, अमित देवांगन, काशीराम रात्रे, पाशी अली, राकेश साहू, विकास यादव, अलख नवरंग, पार्वती शेंडे, प्रियंका, आनंद श्रीवास्तव सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।