द सीजी न्यूज डॉट कॉम
स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने गुंडरदेही और बालोद स्थित वेयर हाउसिंग के गोदामों का दौरा किया और विभागीय अफसरों को अनाज का सुरक्षित भंडारण करने के निर्देश दिये। वोरा ने कहा कि समय पर फ्यूमिगेशन और साफ-सफाई के साथ ही स्टोरेज की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।
वोरा ने गुंडरदेही स्थित 7200 मीट्रिक टन और बालोद के 56000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदामों का निरीक्षण किया। वोरा के जगतरा (बालोद) स्थित गोदाम में पहुंचने पर अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। वोरा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर कार्पोरेशन के स्टाफ ने वोरा का अभिनंदन किया।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष वोरा ने गोदाम में पड़े स्क्रैप, पॉलीथिन व अन्य अपशिष्ट पदार्थों को हटाने के निर्देश दिये। वोरा ने कहा कि प्रदेश के हर गोदाम में नियमित रूप से इंस्पेक्शन करने टीम भेजी जाएगी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर गोदाम परिसर में स्वच्छ वातावरण रखने सहित अन्य आवश्यक कार्य कराये जाएंगे। वोरा ने आधुनिक तरीके से सुरक्षित और स्वच्छ भंडारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
कर्मचारियों ने चेयरमेन से नियमितीकरण के साथ ही गोदाम में दवा छिड़काव के दौरान सुरक्षा उपकरणों की मांग की। वोरा ने जगतरा में भंडारण प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी लेने के लिए विभाग द्वारा तैयार किये गए प्रेजेंटेशन देखने के बाद कहा कि अन्न का एक-एक दाना सुरक्षित रखने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
अनाज के भंडारण के लिए स्टैण्डर्ड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जाए। उन्होंने गुंडरदेही और जगतरा शाखा प्रबंधक से सभी तरह की आवश्यकताओं का प्रस्ताव बना कर मुख्यालय प्रेषित करने के निर्देश दिये। कर्मचारियों की सभी मांगों को क्रमबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए वोरा ने कहा कि लगभग एक वर्ष के उनके अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान भंडारगृह निगम की क्षमता में 2 लाख 50 हजार मेगा टन क्षमता बढ़ाने का काम हुआ है। मध्य भारत का पहला और देश का तीसरा फ़ूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने की दिशा में काम भी शुरू हो गया है। यह एक बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रदेश को समर्पित किया जाएगा।