द सीजी न्यूज डॉट कॉम
बार-बार बिजली गुल होने से दुर्ग शहर के नागरिक हलाकान हो गए हैं। शहर के कई इलाकों में दिन में 8 से 10 बार बिजली बंद हो रही है। जरा सी बारिश या तेज हवा चलते ही बिजली बंद होना आम बात है। जब मौसम साफ रहता है तब भी बार-बार बिजली बंद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। लोग कहने लगे हैं कि बिजली विभाग का इतना बुरा हाल पहले कभी नहीं रहा। बिजली कंपनी के अफसरों ने सरप्लस स्टेट छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर को बिजली उत्पादन के लिहाज से बेहद पिछले राज्य उत्तरप्रदेश का दूरदराज का इलाका बना दिया है।
सच्चाई भी यही है। दीपक नगर के नागरिकों ने बताया कि बीते एक माह में जितनी बार बिजली गुल हुई है, उतनी पहले कभी नहीं हुई। यानी बिजली बंद होने के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। कभी पांच मिनट के लिए, तो कभी कई घंटे के लिये बिजली बंद। आज 6 जुलाई को सुबह से मौसम साफ है। इसके बावजूद दोपहर तीन बजे से शाम 4 बजे तक चार बार बिजली बंद हो चुकी है। बार-बार आंखमिचौली वाले अंदाज में दो से पांच मिनट के लिए बिजली गुल होने से लोग हलाकान हैं।
पर व्यथा किससे सुनाए साहब …
बिजली कंपनी के अफसर अक्सर ऑफिस में नहीं रहते। शिकायत बताने काल सेंटर में फोन करो तो फोन हमेशा बिजी रहता है। नागरिकों का कहना है कि क्या बिजली विभाग के अफसर उपभोक्ताओं की तकलीफ पर ध्यान देंगे … या मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत करने के बाद ही अफसरों की नींद खुलेगी ???