Breaking News

भाई-बहन के प्यार में मिठास घोलेंगी बिहान की राखियां : कलेक्टर ने महिला समूहों के स्टाल से राखियां खरीदने की अपील की

  • परंपरागत धान, बांस, चावल, अरहर, रखिया बीज, मोती एवं खुबसूरत रंग-बिरंगे धागों तथा डिजाईन से सजी राखियोंं की वेरायटी
  • गढ़कलेवा परिसर में राखियां विक्रय के लिए उपलब्ध
  • केटलॉग से अपनी पसंदीदा राखी का कोड लिख कर व्हाट्सअप, कोरियर, डाक व अन्य माध्यमों से दे सकते हैं आर्डर 

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

रक्षाबंधन के त्यौहार पर इस साल बिहान के स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अुनरूप निर्मित परंपरागत सुन्दर राखियों से भाईयों की कलाईयां सजेंगी। भाई-बहन के प्यार में मिठास घोलेंगी बिहान की राखियां। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित राखियां खरीद कर उनका उत्साहवर्धन करें।

 

बिहान के स्वसहायता समूह की महिलाओं ने परंपरागत धान, बांस, चावल, अरहर, रखिया बीज, मोती और खूबसूरत रंग-बिरंगे धागों से सजी डिजाईनदार राखियां बनाई है। ये राखियां कलेक्टोरेट के गढ़कलेवा परिसर में बिहान के राखी स्टॉल विक्रय केन्द्र में उपलब्ध है।

इसके अलावा वाट्सअप नंबर 9009803794 और 7049936001 पर संपर्क कर राखी मंगाई जा सकती है। केटलॉग से अपनी पसंदीदा राखी का कोड लिख कर व्हाट्सअप, कोरियर, डाक व अन्य माध्यमों से राखियां मंगाई जा सकती है।  न्यूनतम 50 से 100 नग राखी का आर्डर पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। न्यूनतम 100 से 500 नग राखी आर्डर पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट, 500 से अधिक नग राखी आर्डर करने पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।

आर्डर मिलने के बाद तीन से चार दिन के भीतर राखी उपलब्ध कराई जाएगी। राखी स्टॉल में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की जय माँ शीतला स्वसहायता समूह और जय माँ अम्बे समूह की महिलाएं राखी का विक्रय कर रही हैं। इन महिलाओं को राखी निर्माण के लिए स्टार्टअप विलेज एन्टरप्रेन्योटशिप प्रोग्राम के तहत चार दिनों का प्रशिक्षण दिया गया है।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *